पंचकूला में संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - haryana news in hindi
पंचकूला के सेक्टर 11 की मार्केट में एक अल्टो कार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने (dead Body found in Panchkula) से मार्केट में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. सेक्टर 10 पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र यादव ने बताया कि व्यक्ति के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है. हालांकि अभी मौत के कारणों को पता नहीं चल पाया है. मृतक व्यक्ति के शव को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.