बैठक के बाद बोले टिकैत- आंदोलन खत्म नहीं स्थगित होगा, जब जरूरत होगी लोग आ जाएंगे - राकेश टिकैत का किसान आंदोलन पर बयान
सोनीपत: कुंडली बॉर्डर पर बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Samyukt Kisan Morcha meeting) हुई. बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) ने बताया कि सरकार द्वारा भेजे गए ड्राफ्ट में से कई बातों पर सहमति बन गई है. सरकार की ओर से अधिकारिक पत्र का इंतजार है. राकेश टिकैत ने कहा कि पत्र के बाद आंदोलन खत्म नहीं होगा बल्कि स्थगित होगा, जब जरूरत होगी लोग आ जाएंगे, और कल 12 बजे फिर से संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी.