चंडीगढ़ में लगाया गया देश का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर, जानिए इसकी खासियतें
चंडीगढ़: देश का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर चंडीगढ़ (chandigarh air purifier) में लगाया गया है. ये एयर प्यूरीफायर अपने आसपास की 500 मीटर की दूरी तक की हवा को साफ करेगा. इस एयर प्यूरीफायर के सफल ट्रायल के बाद मंगलवार को प्रशासक के एडवाइजर धर्मपाल ने इसका उद्घाटन किया. ये प्यूरीफायर पानी की एक हल्की बौछार के जरिए हवा को साफ करेगा. पानी की बौछार करने से हवा में मौजूद प्रदूषण और धूल कण नीचे बैठ जाएंगे जिसे बाद में वहां से हटा लिया जाएगा. प्रशासन की ओर से इसे लगाने में पैसा खर्च नहीं किया गया है क्योंकि ये कंपनी की तरफ से मुफ्त में लगाया गया है.