Republic Day 2022: ओलंपिक की झलक के साथ दिखी हरियाणा की झांकी, जोरदार तालियों से हुआ स्वागत - गणतंत्र दिवस कार्यक्रम राजपथ
चंडीगढ़/नई दिल्ली: आज देश में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजपथ पर भव्य परेड और कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई राज्यों के साथ हरियाणा की झांकी (haryana tableau on republic day) भी दिखाई दी. 'खेल में नंबर वन' थीम के साथ गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा की झांकी ने भाग लिया. हरियाणा ने देश को कई शानदार खिलाड़ी दिए हैं. खेल में नंबर वन माने जाने वाले हरियाणा ने राजपथ पर इसकी झलक दिखाई. प्रदेश के लिए ये गर्व की बात है कि टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत को मिले 7 पदकों में से हरियाणा ने 4 पदक हासिल किए. इस झांकी में हरियाणा के फॉक डांस की भी झलक दिखाई गई. हरियाणावासियों के लिए ये पल गौरवमयी रहा है.