फतेहाबाद में इलेक्ट्रिकल शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - etv haryana news
फतेहाबाद: जिले के जवाहर चौक पर बुधवार देर शाम एक इलेक्ट्रिकल शॉप में आग (Fire in Electrical Shop) लग गई. आग लगने से दुकान में रखी लाखों रुपए की कॉपर की तारें और मशीनें सब जलकर राख हो गए. वहीं आग लगने के बाद छत के टुकड़े गिरने से उसकी चपेट में आया एक व्यक्ति बाल बाल बचा. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान के मालिक राजकुमार ने बताया कि कुछ देर पहले ही वह दुकान बंद कर अपने गांव की ओर निकला था कि पीछे से फोन आया कि दुकान में आग लग गई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.