खाद ना मिलने से नाराज किसानों ने सिरसा में लगाया जाम - सिरसा किसान रोड जाम
सिरसा: डीएपी खाद का सही ढंग से वितरण न होने के आरोप लगाते हुए (sirsa fertilizer shortage) शुक्रवार को किसानों ने सिरसा में जनता भवन रोड पर जाम (sirsa farmer road jam) लगा दिया. किसानों ने सीधे तौर पर कहा कि जब तक खाद नहीं मिलती, तब तक किसानों का रोड जाम जारी रहेगा. बता दें कि डीएपी खाद को लेकर पिछले तीन दिनों से किसानों की रोजाना लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैंय आज सुबह भी किसान डीएपी खाद लेने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन अधिकारियों द्वारा खाद खत्म होने के हवाला देते हुए शटर डाउन कर दिए गए. जिसके बाद किसानों ने रोड जाम कर दिया. पुलिस अधिकारी भी किसानों को मनाने पहुंचे थे, लेकिन किसान नहीं मानें. किसानों का कहना है कि हम तब तक रोड जाम कर बैठे है, जब तक हमें डीएपी खाद नहीं मिल जाती.