भिवानी में बारिश के बाद खिले किसानों के चेहरे, बोले- 'आसमान से बरस रहा है सोना' - भिवानी में बारिश
भिवानी: जिले में दो दिनों तक लगातार हुई बारिश (rain in bhiwani) से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों ने इस बारिश को बारिश ना के कहकर, बल्कि आसमान से सोना बरसने की बात कही है. उनका कहना है कि यह बारिश उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. वहीं मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि बारिश नौ जनवरी तक रहने तक की उम्मीद है. ये बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. किसानों को बारिश के इन दिनों में खेतों में पानी देने की जरूरत नहीं है, दूसरा अगर कोई भी फसल के सबंधित बीमारी होती है तो वो भी इस बारिश में खत्म हो जाएगी. बहरहाल बारिश के आने से ट्यूबवेल चलाने का खर्चा बच गया है. किसानों को एक हजार से दो हजार रुपये तक का फायदा हुआ है. अगर बारिश नहीं आती तो उन्हें ट्यूबवेल चलाने पड़ते, जिससे तेल पर खर्चा लगता, लेकिन इस बार बारिश ने उन्हें काफी खुश किया है.