फरीदाबाद पुलिस की नेक पहल! सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाया तो पुलिस देगी नकद इनाम - फरीदाबाद पुलिस न्यूज
फरीदाबाद: देश में हर साल सड़क हादसों में लाखों लोगों की मौत होती है. इतनी बड़ी संख्या में मौत होने की वजह है कि हादसे में शिकार लोग सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, ज्यादातर मामलों में घायल व्यक्ति सड़क पर मदद के लिए गुहार लगाता रहता है, लेकिन लोग पुलिसिया कार्रवाई में पड़ने से बचने के लिए घायल के नजदीक तक नहीं जाते हैं. ऐसे में फरीदाबाद पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए सराहनीय कदम उठाया है.