साइबर सिटी गुरुग्राम में आशियाना पाने के लिए कई सालों से विभागों की ठोकरे खा रहे गरीब - साइबर सिटी गुरुग्राम
साइबर सिटी गुरुग्राम में बीपीएल धारकों ने गुरुवार को गुरुग्राम के लघु सचिवालय में धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने सरकार से कई साल पहले आवेदन किये हुए अपने आशियाना का पोसेशन मांगा. लघु सचिवालय पहुंचे लोगों का कहना है कि अपने आशियाना पाने के लिए 6 साल पहले तकरीबन 1500 बीपीएल धारकों ने आवेदन किया था, लेकिन उसके बाद ना तो कोई ड्रॉ निकाला गया और ना ही कोई फ्लैट की पोसेशन इनको दी गई. हालांकि इसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया गया. लोगों ने जिला नगर योजनाकार विभाग से लेकर उपायुक्त तक इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन विभागों के ढीले रवैए के चलते आज तक ड्रॉ नहीं निकाला गया. लिहाजा मजबूरन लोगों को गुरुग्राम के लघु सचिवालय में धरना प्रदर्शन करना पड़ा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST