हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ सब इंस्पेक्टर, शख्स से मांगे थे दो लाख रुपये - फरीदाबाद में रिश्वत

By

Published : Jul 21, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

मुंह पर मास्क लगाए दिखाई दे रहे यह शख्स रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं. दरअसल इनके खिलाफ दुष्यंत शर्मा नाम के एक शिकायकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले उनके दोस्तों का रोड पर चलते समय झगड़ा हो गया था. इसे झगड़े को उन्होंने बीच-बचाव कर छुड़वा दिया. इस मामले में पुलिस कंप्लेंट भी हुई थी. आरोप है कि पुलिस ने उन्हें करीब एक महीने बाद चौकी बुलवाया. दुष्यंत शर्मा ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि पुलिस दो लाख रुपये मांग रही है जिसमें से उनसे 85 हजार उदित और एक अन्य शख्स ने लिए. जब वह पैसे देकर तंग आ गए तब उन्होंने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग के डीजीपी सुरजीत कपूर से की. इसके बाद उन्होंने डीएसपी कैलाश चंद के नेतृत्व में एक टीम बनाई और सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया साथ ही विजिलेंस विभाग में तैनात उदित नाम के कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details