पंजाब की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, 'आप' के सामने काफी चुनौतियां- अजय चौटाला
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कहा कि (Ajay Chautala statement on Aam Aadmi Party victory) पंजाब में आप सरकार के सामने काफी चुनौतियां रहने वाली है, पंजाब की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में आप ने पंजाब में काफी घोषणाएं की है, जिसे पूरा करने में आप पार्टी को परेशानी होगी. उन्होंने आप की सरकार बनने पर बधाई देते हुए कहा कि पंजाब की सरकार पंजाब की जनता की इच्छाओं को पूरा करें. उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले पांच साल का कांग्रेस का कार्यकाल बहुत बुरा रहा. जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने संगठन में बदलाव बहुत देरी से किया है, कांग्रेस को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा. इसके अलावा अजय चौटाला ने सिरसा में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार को बने हुए दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है. हालांकि पिछले दो सालों में ही देश में कोरोना महामारी फैल गई, जिससे गठबंधन सरकार तेज गति से विकास नहीं करवा सकी, लेकिन अब कोरोना खत्म हो चुका है. अब अगले 3 सालों में तेज गति से विकास करवाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST