हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: हवन सामग्री प्रवाहित करने आया युवक पैर फिसलने से नहर में डूबा

रादौर में हवन सामग्री प्रवाहित करने आया युवक का पैर फिसलने से नहर में डूबा गया. नहर में डूबने के बाद युवक की तलाश जारी है. युवक 12वीं कक्षा छात्र था.

youth drowned in canal by sliding foot in yamunanagar
youth drowned in canal by sliding foot in yamunanagar

By

Published : Apr 6, 2020, 9:57 PM IST

यमुनानगर: रादौर में हवन सामग्री प्रवाहित करने आया युवक का पैर फिसलने से नहर में डूबा गया. युवक की तलाश जारी है. सोमवार की शाम को आर्वधन नहर में युवक पूजा का सामान डालने आया था.

बता दें कि 17 साल का युवक अचानक नाचरौन पुल के पास से गिरकर नहर में लापता हो गया. युवक के नहर में लापता होने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लापता युवक की नहर में तलाश की, लेकिन देर शाम तक भी नहर में लापता हुए युवक का कोई सुराग नही लग पाया.

ये भी जानें- ईटीवी की खबर का असर हुआ है सब्जी मंडी में बनवाई सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नहर में लापता हुए युवक के बारे में जानकारी हासिल की. जानकारी के अनुसार गांव माधुबांस निवासी मांगेराम का बेटा विनय सोमवार की शाम को घर से साइकिल पर पूजा का सामान आर्वधन नहर में प्रवाहित करने गया था. इस दौरान जब वह आर्वधन नहर के नाचरौन पुल के पास से पूजा का सामान नहर में प्रवाहित कर रहा था, तो अचानक उसका पैर फिसल गया.

वह नहर में गिर गया और लापता हो गया. युवक के लापता होने के बाद उसकी नहर में तलाश शुरू की गई. देर शाम तक ग्रामीण नहर में लापता हुए युवक को राझेडी नहर के पुल से लेकर ठसका पावर प्लांट तक खोजने में लगे हुए थे. लापता युवक रादौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वी का छात्र था, लेकिन अभी तक युवक नहीं मिल पाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details