हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में ढाबे पर काम करने वाले युवक ने की आत्महत्या, दो दिन से था लापता - Yamunanagar Rampura Colony Haryana

यमुनानगर रामपुरा कॉलोनी के रहने वाले 22 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Youth commits suicide in Yamunanagar
युवक के आत्महत्या का मामला

By

Published : Feb 4, 2023, 4:57 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा मेंयमुनानगर रामपुरा कॉलोनी में शनिवार सुबह 22 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसका शव घर की सीढ़ियों पर मिला. जिसकी सूचना मिलते ही रामपुरा पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया और मृतक महेश के शव की अच्छी तरह से जांच करवाई गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और यमुनानगर सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया.

वहीं, मीडिया से बात करते हुए रामपुरा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार सुबह उन लोगों को फोन आया था कि रामपुरा कॉलोनी के किराए के मकान में रहने वाले 22 वर्षीय महेश नामक युवक ने सुबह 4 बजे घर पर आकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही हम यहां मौके पर पहुंचे और हमने देखा कि उसका शव घर की सीढ़ियों पर बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:FIR on Sapna Chowdhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी पर FIR, दहेज प्रताड़ना सहित घरेलू हिंसा का आरोप

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है. मौके पर शव की जांच भी की गई थी. परिवार के लोगों से बात करके उनके बयान दर्ज करवाए जाएंगे जिसके मामले से संबंधित कुछ जानकारियां सामने आ सकती हैं. उन्होंने बताया कि युवक महेश यमुनानगर सनी चौक पर एक ढाबे में खाना बनाने का काम करता था और 2 दिनों से घर से बिना बताए ही कहीं गया हुआ था. शनिवार सुबह जब यह घर पर लौटा तो उसने आत्महत्या कर ली. वहीं, जांच अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामले में जो भी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:रोहतक में भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार, 7 वर्षों से तलाश कर रही थी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details