यमुनानगर:हरियाणा मेंयमुनानगर रामपुरा कॉलोनी में शनिवार सुबह 22 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसका शव घर की सीढ़ियों पर मिला. जिसकी सूचना मिलते ही रामपुरा पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया और मृतक महेश के शव की अच्छी तरह से जांच करवाई गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और यमुनानगर सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए रामपुरा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार सुबह उन लोगों को फोन आया था कि रामपुरा कॉलोनी के किराए के मकान में रहने वाले 22 वर्षीय महेश नामक युवक ने सुबह 4 बजे घर पर आकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही हम यहां मौके पर पहुंचे और हमने देखा कि उसका शव घर की सीढ़ियों पर बरामद हुआ है.