हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरफिरे आशिक की करतूतः ब्रेकअप हुआ तो सोशल मीडिया पर फेक आइडी बनाकर करने लगा बदनाम - फोटो पर अश्लील कमेंट

जिले में सिरफिरे आशिक की करतूत सामने आई है. जहां उसने पहले तो अपनी सहकर्मी के नाम से उसकी फेक आईडी बनाई और बाद में फेसबुक पर फोटो अपलोड कर उस पर अश्लील कमेंट लिखे और उसे बदनाम करने की कोशिश की. जिसके बाद पीड़िता ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 6, 2019, 3:20 PM IST

यमुनानगर: जिले में प्रेम प्रसंग और ब्रेकअप के बाद सिरफिरे आशिक ने पहले तो अपनी प्रेमिका की फेसबुक पर फेक आईडी बनाई. जिसके बाद उसमें अश्लील कमेंट लिखकर युवती को बदनाम करने लगा. जब युवती को इसकी हकीकत पता चली तो युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा. जिससे परेशान होकर युवती ने थाने में उसके खिलाफ शिकायत दी.

क्लिक कर देखें वीडियो

युवती की फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर की फोटो अपलोड
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वो एक निजी कंपनी में काम करती है और उसी के ऑफिस में काम करने वाले अभय प्रताप से उसकी जान पहचान हुई और दोनों रिलेशनशिप में आए. जिसके कुछ दिनों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद अभय ने युवती से बदला लेने के लिए उसकी फेक आईडी बनाई. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि अभय के पास दोनों की साथ में कुछ फोटो भी थी. जिसका इस्तेमाल करके आरोपी अभय ने उसकी फेक आईडी बनाई और वो फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी.

आरोपी ने फोटो पर लिखे अश्लील कमेंट
इतना ही नहीं आरोपी ने उस फोटो पर अश्लील कमेंट भी लिखे. युवती ने बताया कि जब उसे इस बात जानकारी मिली तो आरोपी से बात की. जिसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा. उसने कहा कि आईडी डिलीट करने के एवज में उसे कुछ पैसे चाहिए, लेकिन जब युवती ने इस बात का विरोध किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और फिर मामला थाने पहुंचा.

मामले की जांच जारी
वहीं इस पूरे मामले पर महिला थाना की एसएचओ सीमा का कहना है कि अभय प्रताप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. इस मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details