यमुनानगर: लॉकडाउन के चलते शहरों में पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है, लेकिन गांव में लोग खुद इसके प्रति सजग नजर आ रहे हैं और लोगों ने गांव के बाहर ठीकरी पहरा लगा रखा है.
यमुनानगर के गांव कैत मंडी गांव में ऐसा ही ठीकरी पहरा देखने को मिला. ये गांव यूपी बॉर्डर से सटा हुआ है जिसके चलते यहां पर बाहरी लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है. उसी को देखते हुए गांव के लोगों ने यहां 24 घंटे का पहरा लगा रखा है.
गांव के पंचायत मेंबर लाल सिंह ने बताया कि वो लोग दिन-रात गांव के बाहर पहरा दे रहे हैं और अगर कोई गांव में भी बिना वजह बाहर घूमता है तो उनको भी घर रहने की सलाह दी जाती है.
उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए वो सरकार के साथ हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ-साथ गांव के साथ लगती चौकी से पुलिस भी काफी सहयोग दे रही है और वो लोग कामना करते हैं कि देश इस महामारी से जल्द से जल्द मुक्त हो जाए.