यमुनानगर: बस एक शुरुआत करनी है. सब साथ सब सुरक्षित बस यही बात करनी है. इन लाइनों को सार्थक कर घरों मे हो चोरी जैसी घटनाओं में कमी लाने के पुलिस ने एक योजना तैयार की (Yamunanagar police) है. एसपी कमलदीप गोयल ने कहा कि चोर हमेशा रेकी कर सुने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते है. घरों में चोरियां एक चिंता का विषय है. समाज के लिए और पुलिस विभाग के लिए भी. इसको लेकर एक योजना तैयार की है.
शहर के जो पॉश इलाके है जैसे सेक्टर 17 हुड्डा का एरिया है, प्रोफेसर कॉलोनी ,सरोजनी कालोनी और अक्सर यहां बड़ी चोरियां भी होती है. आज सेक्टर 17 के निवासियों के साथ इस योजना के बारे में चर्चा की है. एरिया के अनुसार 20-30 या 50 घर ऐसे घरों का क्लस्टर आपस में बातचीत करके एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे. उस व्हाट्सएप ग्रुप में इस बात की जानकारी शेयर की जाएगी. अगर किसी व्यक्ति का घर उस दिन रात को खाली है तो उस घर में कलस्टर में से बनाए गए वॉलेंटियर होंगे. ये वॉलेंटियर खाली घर में सोने को तैयार होंगे. घर में सोने की जगह देकर बाकी घर को लॉक कर के जा सकते हैं. ऐसी योजना इसलिए बनाई गई है क्योंकि चोर खाली घरों को ही निशाना बनाते हैं. जब लोग अपने किसी पारिवारिक फंक्शन में तीन-चार दिन के लिए चले जाते हैं तब चोरी की संभावना ज्यादा रहती है. क्योंकि घर पर कोई नहीं होता. अगर कोई होता है तो चोरी की संभावना बहुत कम होती है.