हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर यमुनानगर पुलिस की सख्ती, 200 चालान और 2 FIR दर्ज - यमुनानगर 200 चालान

यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि बेवजह सड़क पर घूमने पर करीब 200 लोगों के चालान किए गए हैं और दो के खिलाफ एफआईआर की गई है.

yamunanagar police did challan
लॉकडाउन पर यमुनानगर पुलिस की सख्ती

By

Published : Mar 27, 2020, 10:46 PM IST

यमुनानगर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं लोग लॉकडाउन का पालन पूरी तरह करें, इसके लिए प्रशासन की ओर से भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि बेवजह सड़क पर घूमने पर करीब 200 लोगों के चालान किए गए हैं और दो के खिलाफ एफआईआर की गई है.

लॉकडाउन पर यमुनानगर पुलिस की सख्ती

यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. इंटर स्टेट भी 6 जगहों पर नाके लगाए गए हैं. तीन नाके हिमाचल बॉर्डर पर और तीन नाके उत्तर प्रदेश के सहारनपुर बॉर्डर पर हैं. सभी नाकों पर पुलिस बल तैनात है.

उन्होंने बताया कि जो अवश्यक सेवा में आते हैं सिर्फ उनके लिए ही नाके खोले जा रहे हैं. इसके अलावा किसी आपातकाल की स्थिति में ही लोगों को नाके पार करने दिए जा रहे हैं. साथ ही शहर के अंदर भी और गांव में भी अलग-अलग जगह पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त कर रही हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 19

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर दो जगह मामला दर्ज किया गया है. जिसमें से एक दुकान और एक फैक्ट्री खुली पाई गई थी. फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और अगर आगे भी कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके साथ सख्ती से पेश आ जाएगा. एसपी ने बताया कि 2 दिन के अंदर 50 वाहनों को इंपाउंड किया गया है और 200 के करीब चालान काटे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details