यमुनानगर: लोकसभा चुनावों में जीत के मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जगाधरी विधानसभा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आए पन्ना प्रमुखों को और कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीता चुनाव जीता' का मंत्र दिया गया और फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए गए.
इस कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष महेंद्र खदरी, नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के मेयर मदन लाल चौहान और सभी पन्ना प्रमुख और जगाधरी विधानसभा के पन्ना प्रमुख रहे मौजूद. सभी नेताओं ने आने वाले चुनावों को लेकर 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत', 'बूथ जीता, चुनाव जीता' का मंत्र दिया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की दसों सीटों पर जीत दावा किया है.
संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने मंच से कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2 महीने से लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अनेक प्रोग्राम जगह-जगह किए हैं. अब ये 35 दिन हमारे लिए वार टाइम है. ये युद्ध काल है, शांति काल नहीं. युद्ध काल में इमरजेंसी लगा दी जाती है. सब की छुट्टियां रद्द हो जाती हैं. सेना का जवान हो चाहे सिविलियंस हो. तो इसलिए युद्ध के समय में भारतीय जनता पार्टी की सेना के रूप में आप सब पन्ना प्रमुख अपनी-अपनी चौकी के इंचार्ज हैं.