हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पन्ना प्रमुखों की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के दिए जीत के मंत्र - यमुनानगर

यमुनानगर में पन्ना प्रमुखों की बैठक की गई. इस बैठक में हरियाणा के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत करने की अपील की. नेताओं ने पन्ना प्रमुखों को जीत के लिए 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत', 'बूथ जीता, चुनाव जीता' मंत्र दिए.

पन्ना प्रमुखों की बैठक

By

Published : Apr 7, 2019, 5:31 PM IST

यमुनानगर: लोकसभा चुनावों में जीत के मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जगाधरी विधानसभा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आए पन्ना प्रमुखों को और कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीता चुनाव जीता' का मंत्र दिया गया और फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए गए.

पन्ना प्रमुखों की बैठक

इस कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष महेंद्र खदरी, नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के मेयर मदन लाल चौहान और सभी पन्ना प्रमुख और जगाधरी विधानसभा के पन्ना प्रमुख रहे मौजूद. सभी नेताओं ने आने वाले चुनावों को लेकर 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत', 'बूथ जीता, चुनाव जीता' का मंत्र दिया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की दसों सीटों पर जीत दावा किया है.

संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने मंच से कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2 महीने से लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अनेक प्रोग्राम जगह-जगह किए हैं. अब ये 35 दिन हमारे लिए वार टाइम है. ये युद्ध काल है, शांति काल नहीं. युद्ध काल में इमरजेंसी लगा दी जाती है. सब की छुट्टियां रद्द हो जाती हैं. सेना का जवान हो चाहे सिविलियंस हो. तो इसलिए युद्ध के समय में भारतीय जनता पार्टी की सेना के रूप में आप सब पन्ना प्रमुख अपनी-अपनी चौकी के इंचार्ज हैं.

संगठन मंत्री सुरेश भट्ट

अपनी चौकी को जीतने पन्ना प्रमुख मुस्तैदी के साथ खड़े हों. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अधारित पार्टी है. इसको हम कैडर बेस पार्टी कहते हैं. हमारी जीत का आधार आप सब कार्यकर्ता हैं.

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार की देश में परिस्थितियां हैं. जिस प्रकार का कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी हुआ है. वह देश के लिए बेहद खतरनाक है. ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वोट के महत्व को समझें.

कंवरपाल गुर्जर, स्पीकर, हरियाणा विधानसभा

विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा हर कार्यकर्ता को हमने एक-एक छोटा-छोटा काम दे दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. दूसरी पार्टियां लीडरशिप के ऊपर निर्भर करती है. उसके लीडर के नाम पर वोट डालते हैं. लेकिन बीजेपी में कार्यकर्ता के नाम पर वोट डाले जाते हैं. कार्यकर्ता अपनी बात को समझाता है. वह लोगों को राष्ट्र हित में काम करने के लिए प्रेरित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details