यमुनानगर में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है. बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में निगम की टीम ने शहीद भगत सिंह चौक से लेकर महाराजा अग्रसेन चौक तक दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया. नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार भार्गव के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में टीम बनाई गई.
ये भी पढ़ें:परिवहन मंत्री ने कहा, 'सरकार के साथ है विधायकों का पूरा समर्थन'
नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया. कई दुकानों द्वारा स्थाई रूप से दुकान के आगे बढ़ाई गई जगह से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान निगम की टीम ने कई दुकानदारों के साइन बोर्ड, बैनर और अन्य सामान उठाकर जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें:जेजेपी के चीफ व्हिप का दावा, 'सभी विधायक हैं सरकार के साथ'
हालांकि कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही सामान उठा लिया. मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा ने दुकानदारों से कहा कि वे अपना सामान सड़क पर ना रखकर दुकान के भीतर रखें. सड़क पर सामान रखने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क पर जाम की स्थिति रहती है. आमजन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सड़क पर अतिक्रमण ना करें.