हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: 22 वर्षीय युवक पर फायरिंग, पैर में लगी 2 गोलियां - यमुनानगर 2 गोलियां पैर गांव बाल छप्पर लेटेस्ट न्यूज

यमुनानगर के गांव बाल छप्पर में 22 वर्षीय युवक पर बाइक सवार 2 लोगों ने फायरिंग कर दी. युवक के पैर में 2 गोलियां लगी हैं. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Yamunanagar firing on a 22-year-old man, 2 bullets in the young man's leg
यमुनानगर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 2, 2021, 9:26 AM IST

यमुनानगर:जिले के गांव बाल छप्पर में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक को बाइक सवार 2 लोगों ने गोली मार दी. युवक के पैर में 2 गोलियां लगी हैं. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बाल छप्पर निवासी मनदीप पुत्र अवतार सिंह करीब रात 8 बजे सैर के लिए डेरे की तरफ गया था. इसी दौरान बाइक सवार 2 युवक आए. आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने मनदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: दो भाइयों पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला, आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि मनदीप ने बचने का प्रयास किया. लेकिन फिर भी मनदीप के पैर में 2 गोलिया लग गईं और मनदीप नीचे गिर गया. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों के मुताबिक आरोपियों ने 8 से 10 गोलियां चलाईं. आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गए.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: ऊंटसाल गांव के खेतों में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव

थाना प्रभारी राय सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी है. राय सिंह ने बताया कि मामला प्राथमिक दृष्टि में रंजिश का लग रहा है. घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. घायल के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details