यमुनानगर: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. यमुनानगर के डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि पूरा प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. लोग किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. यदि कोई कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करेगा उसके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी.
कोरोना को लेकर अलर्ट
वहीं डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. किसी प्रकार के राशन की दुकान या मंडी बंद नहीं है. यदि कोरोना वायरस को लेकर कोई इस बात का फायदा उठा कर कालाबाजारी करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी. छोटी-छोटी बातों को ध्यान रख रख कर इस वायरस से बचा जा सकता है. इसके लिए भी सबको जागरूक किया जा रहा है ताकि इस प्रकार का संक्रमण न फैले और सभी सुरक्षित रहें.
CORONA वायरस को लेकर अलर्ट पर यमुनानगर जिला प्रशासन नोडल अधिकारी नियुक्त
डीसी यमुनानगर मुकुल कुमार ने जगाधरी, बिलासपुर और रादौर के एसडीएम को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने-अपने क्षेत्रों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. नगराधीश और संयुक्त आयुक्त नगर निगम को नगर निगम क्षेत्र का नोडल अधिकारी बनाया है. इसके अलावा डीडीपीओ शंकर लाल गोयल को ग्रामीण क्षेत्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें:-जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद
डीसी मुकुल कुमार ने कोरोना वॉयरस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विश्व में कोराना वायरस चार चरणों में असर कर रहा है, परंतु भारत अभी दुसरे चरण पर है तथा प्रशासन एहतियात के तौर पर तीसरे चरण की तैयारी कर रहा है, ताकि इसे फैलने से रोका जा सके. सभी संस्थान हाथों की स्वच्छता के लिए हाथ धोने के स्थान बनाकर प्रयाप्त साफ-पानी और साबुन की व्यवस्था करें तथा सभी कर्मचारी ''सुरक्षित हाथ स्वच्छता और खांसी शिष्टाचार को अपनाएं.