यमुनानगर: जिले में पिछले दिनों तीन कोरोना के मामले सामने आए थे. 14 दिन के क्वारंटाइन के बाद ये लोग स्वास्थ्य हो चुके थे और जिला ग्रीन जोन में आ चुका था, लेकिन अब 24 घंटों में 3 नए केस आने के बाद से शहर में भय का माहौल बन गया है.
आईटीआई गिरी मंदिर के पास रहने वाला एक 33 वर्षीय व्यक्ति जो कि सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करता है, वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसी प्रकार, 58 वर्षीय महिला जो कि दुर्गा गार्डन की रहने वाली है वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
डीसी मुकुल कुमार ने आज सभी कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. उनके साथ एसपी यमुनानगर हिमांशु गर्ग और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि 24 घंटे में 3 पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है और जो भी इनके संपर्क में थे सब के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.
वहीं, तीनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. पूरे एरिया को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है. पूरी तरह से मूवमेंट रिस्ट्रिक्टेड की गई है और सबसे अपील है कि वो लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, ताकि संक्रमण न फैले.