हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मिसेज इंडिया रही वार्ड नंबर-6 की पार्षद के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत - यमुनानगर की प्रीति जौहर के खिलाफ शिकायत

यमुनानगर के वार्ड नंबर 6 की पार्षद (Complaint against Yamunanagar Councillor) और मिसेज इंडिया रही भाजपा नेत्री के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत की गई है. गौरतलब है कि शिकायतकर्ता के खिलाफ पार्षद के भाई ने पहले से ही पुलिस में शिकायत कर रखी है. इसके बाद युवक ने सीएम विंडो पर न्याय की गुहार लगाई है.

Complaint against Yamunanagar Councillor Preeti Johar
मिसेज इंडिया रही वार्ड नंबर 6 की पार्षद के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत

By

Published : Jan 16, 2023, 6:51 PM IST

यमुनानगर:शहर के वार्ड नंबर-6 से पार्षद और मिसेज इंडिया रही भाजपा नेत्री प्रीति जौहर पर उन्हीं के पटाखों के गोदाम में काम करने वाले अक्षय सैनी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही अक्षय सैनी ने अर्जुन नगर चौकी में तैनात एसआई विनोद कुमार पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने और धमकाने का आरोप लगाया है. अक्षय ने सीएम विंडो पर दी अपनी शिकायत देकर मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार जहां पहले अक्षय सैनी के खिलाफ प्रीति जौहर की मां और भाई के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत पुलिस के पास पहुंची थी, वहीं अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. क्योंकि अक्षय सैनी ने सीएम विंडो पर शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह कई साल से प्रीति जौहर के पटाखों के गोदाम पर काम कर रहा था. प्रीति जौहर यमुनानगर के वार्ड नंबर-6 की पार्षद है. प्रीति जौहर ने उनसे कुछ महीने पहले रुपए मांगे थे.

पढ़ें:Murder in Faridabad: फरीदाबाद में कबाड़ी की हत्या, रात में दुकान में सोते समय उतारा मौत के घाट

इस पर उसने 2 लाख 61 हजार रुपए उन्हें दे दिए, जिसके बाद दिवाली से पहले एक लाख रुपए उसे वापस लौटा दिए, लेकिन बाकी रुपए नहीं दिए. जब उसने बाकी के रुपए वापस मांगे, तो उसे हर बार समय देकर टाल दिया जाता. इस बीच प्रीति जौहर के पति का देहांत हो गया, जिसके बाद अक्षय ने प्रीति जौहर के भाई से रुपए वापस दिलवाने की मांग की. इस पर उसने अक्षय के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी.

पढ़ें:फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला: मुख्य आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार, अब तक 6 दबोचे गए

जिसमें उस पर प्रीति जौहर के भाई व मां के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद अर्जुन नगर चौकी में तैनात एसआई विनोद ने अक्षय के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे धमकाया. वहीं जब पार्षद से इस बारे में संपर्क किया गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस भी इस मामले में कोई बयान देने से बचती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details