यमुनानगर:अवैध निर्माण को लेकर नगर योजनाकार विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में ससोली रोड स्थित खेड़ी रांगडांन गांव में बनी पांच अवैध कालोनियों पर पीला पंजा चलाया. वहीं इसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया.
जब प्रशासन की तरफ से ये कार्रवाई की गई तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. लेकिन मौके पर अधिकारियों ने उन्हें समझा कर शांत किया. वहीं नगर योजनाकार अधिकारी का कहना है इन लोगों को पहले भी नोटिस दिया गया था.
जिला योजनाकार अधिकारी अमित मेधोलिया ने बताया कि आज ससोली रोड स्थित रांगडांन पर उनकी टीम ने कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि यह हमारा डिमोलिशिंग ड्राइव निरंतर चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि थाना फर्क पुर एरिया में ये डेमोलिशिंग ड्राइव चलाई जा रही है. यहां पर जो अवैध कालोनियों पर आज विभाग कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चलाया है.