यमुनानगर: यमुनानगर में अपराध बढ़ता जा रहा है, जिसपर लगाम कसने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा की टीमों को दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए-2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया है.
टीम इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ नहर पुल हमीदा हेड के पास घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर युवक को काबू किया.
ये भी पढ़िए:प्रॉपर्टी विवाद में पहले भाई के बेटे को मारा, अब पैरोल पर आकर भाभी को भी उतारा मैत के घाट!