यमुनानगर:जिले की एक संस्था ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक मुहिम चलाई है. इस संस्था का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों की मदद करना है, जिनके पास तन ढकने के लिए कपड़े नहीं है. गरीब लोगों की मदद के लिए ये संस्था फ्री में कपड़े वितरित करती है.
तन ढकने के लिए गरीबों को बांटे कपड़े
जनवरी महीने की ठंड से लोगों को बचाने के लिए इस संस्था की ओर से यमुनानगर के नेहरू पार्क के बाहर स्टॉल लगाया गया है. जिसमें गरीब लोगों को कपड़े बांटे जा रहे हैं. ताकि जरूरतमंद लोग कड़ाके की ठंड से अपने आप को बचा सकें.
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदो को बांटे गर्म कपड़े आम लोग कर सकते हैं कपड़ा दान
ये संस्था उन लोगों से कपड़े लेकर गरीबों को दान करती है, जिनके पास जरूरत से ज्यादा कपड़े होते हैं या जो कपड़े आउट ऑफ फैशन हो चुके होते हैं. जो लोग इन कपड़ों को दान करना चाहते हैं, वो इस संस्था को दान कर सकते हैं. जिससे कि इन कपड़ों का सही इस्तेमाल हो सके.
ये भी पढ़ें:- 20 से 21 जनवरी तक होगा हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
आम लोगों का मिल रहा सहयोग
पिछले 5 सालों से ये संस्था इस प्रकार की भलाई के काम कर रही है. संस्था कपड़े इकट्ठे करती है और जो लोग सड़क किनारे, झुग्गी और भट्टों आदि पर काम करते हैं. उनको कपड़े बांटती है. जिससे उन लोगों को तन ढकने के लिए कपड़ा मिल सके. इस काम में आम लोगों की मदद भी संस्था को भरपूर मिल रही है.