हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: ऑक्सीजन की कमी से महिला की मौत! निजी अस्पताल में परिजनों का हंगामा - yamunanagar Lack of oxygen

यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. हरप्रीत कौर की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांत करवाया.

Woman dies due to lack of oxygen in yamunanagar
Woman dies due to lack of oxygen in yamunanagar

By

Published : May 16, 2021, 4:52 PM IST

यमुनानगर: एक तरफ देश में कोरोना महामारी का कहर छाया हुआ है जिससे रोजाना मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. वहीं इन दिनों ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से भी रोजाना मौत के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर के निजी अस्पताल से सामने आया है. यहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ऑक्सीजन की कमी से महिला की मौत! निजी अस्पताल में परिजनों का हंगामा

मृतका के पति ने बताया कि करीब 1 सप्ताह से इसी अस्पताल में उनकी पत्नी ता ट्रीटमेंट चल रहा था, क्योंकि उन्होंने काढ़े की जगह गलती से फिटकरी का पानी पी लिया था. जिससे उनके फेफड़ों में दिक्कत आ गई थी. वहीं आज जब वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो वो अपना ऑक्सीजन सिलेंडर साथ लेकर आए थे.

ये भी पढे़ं-पानीपत को मिला 300 बेड का नया कोविड अस्पताल, सीएम ने किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ घंटे बाद ऑक्सीजन खत्म होने पर अस्पताल की तरफ से ऑक्सीजन नहीं दी गई. जिसकी वजह से उनकी पत्नी की मौत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि जब अस्पताल के पास ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं थी तो पेशेंट को आखिर दाखिल ही क्यों किया गया.

इस बारे में जब डॉक्टर से बात की गई तो वो आरोपों को बेबुनियाद बताते नजर आए. उनका कहना था कि उन्होंने महिला के परिजनों को वेंटिलेटर युक्त अस्पताल में इलाज करवाने की सलाह दी थी और तब तक महिला को नेबुलाइजर और ऑक्सीजन दी गई, लेकिन ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढे़ं-हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details