हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीन राज्यों में आज से खुले स्कूल, जानें हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा? - तीन राज्यों में स्कूल खुले

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका (Corona third wave) के बीच आज से तीन राज्यों में स्कूल (School Reopen) फिर से खुल रहे हैं. इससे पहले कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं लेकिन हरियाणा (School reopening in Rajasthan) में स्कूल कब खुलेंगे इस पर राज्य सरकार ने मन तो बना लिया है लेकिन फैसला होना बाकी है.

primary-school-reopen-in-haryana
तीन राज्यों में आज से खुले स्कूल

By

Published : Aug 2, 2021, 10:10 AM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच कई राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला किया है. आज से पंजाब, उत्तराखंड और झारखंड में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देते हुए स्कूल खोले गए हैं. तीनों ही राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है. जिसका सख्ती से पालन करने को लेकर स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, इसी बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने भी पहली से पांचवी कक्षा तक स्कूल खोलने की बात कही है.

बता दें कि पंजाब में 2 अगस्त यानी आज से सभी क्लासेज के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है. पंजाब में 1वीं और12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल 26 जुलाई को ही खोल दिए गए थे. उत्तराखंड राज्य में स्कूल तीन चरणों में खोले जाएंगे. पहले चरण के तहत आज से 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल खोले गए हैं. दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खोले जाएंगे. वहीं तीसरे चरण के तहत छोटी क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने पर विचार किया जाएगा. स्कूल खोलने को लेकर महामारी का गाइडलाइन को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में भी आज से खुले 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिे गए हैं.

झारखंड में स्कूल खुले लेकिन बच्चों को प्रवेश नहीं: झारखंड में भी आज से 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि छात्रों को 9 अगस्त के बाद ही स्कूल मे प्रवेश की अनुमति मिलेगी. लेकिन इसके लिए शर्त यह रखी गई है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर बीते 7 दिनों में 1 प्रतिशत या इससे कम हो वहीं स्कूल खोले जाएंगे.

ये पढ़ें-छात्रों में बढ़ते संक्रमण से अंजान सरकार! पहली से पांचवी कक्षा के स्कूल खोलने की तैयारी

हरियाणा में प्राथमिक स्कूल खोलने के मुद्दे पर बोले शिक्षा मंत्री:हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर (Haryana Education Minister Kanwar Pal Gujjar) ने बताया कि छठी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए हैं, अगर कोरोना को लेकर हालात इसी तरह समान्य रहे तो बहुत जल्द पहली से पांचवी क्लास तक के लिए भी स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि छठी से 12वीं क्लास में 60 फीसदी से भी ज्यादा बच्चे आ रहे है, अगर स्थिति इसी प्रकार से समान्य रही तो सरकार बहुत जल्द पहली से पांचवीं तक के बच्चो के लिए भी स्कूल खोल (Open First To Fifth Class School) सकती है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मीडिया पर अलग-अलग राय आती रहती है, लेकिन हम आराम से बैठकर तीसरी लहर का इंतजार तो नहीं कर सकते, कि कब तीसरी लहर आती है और कब जाती है उसके बाद स्कूल खोल जाएं. अगर तीसरी लहर आती है तो फिर से स्कूल बंद कर दिए जाएंगे. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर का कहना है कि दूसरी लहर में भी ऐसा हुआ था, पहले स्कूल खोल दिए गए थे जैसे ही केस बढ़े तो फिर से बंद कर दिए गए. अगर तीसरी लहर आती है और मरीज बढ़ते है तो फिर से स्कूल बंद कर दिए जाएंगे, क्योंकि बच्चों की सेहत सरकार के लिए प्राथमिकता है.
ये पढ़ें-हरियाणा में स्कूल खुलते ही कोरोना ने दी दस्तक, इस जिले में मिले 6 बच्चे पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details