यमुनानगरः मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा के कई जिलों में चक्रवात की आशंका जताई है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
मौसम विभाग ने प्रदेश के पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर जिले में चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में चक्रवाती तूफान से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
रंग बदल रहा मौसमः प्रदेश के कई जिलों चक्रवात की चेतावनी, क्लिक कर देखें वीडियो. जिसके मद्देनजर यमुनानगर के रादौर उपमंडल में भी प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करवाकर भी लोगों को अलर्ट कर दिया है. साथ ही लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ेः- 40 डिग्री से तपा हरियाणा, नहीं पड़ना है बीमार तो रखें इन बातों का ख्याल
चक्रवात के दौरान इन बातों का रखें ध्यानः-
- इस वक्त पर घर से बाहर निकलने से बचें.
- घर से अगर बाहर निकलते हैं तो व्यवस्था के साथ निकलें.
- जिनके घरों की हालत ठीक नहीं है, वो लोग अपना घर छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर रहें.