हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रंग बदल रहा मौसमः प्रदेश के कई जिलों में 'चक्रवात' की चेतावनी

पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर जिले में चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में चक्रवाती तूफान से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

By

Published : May 17, 2019, 2:48 PM IST

Updated : May 17, 2019, 3:33 PM IST

रंग बदल रहा मौसमः प्रदेश के कई जिलों चक्रवात की चेतावनी

यमुनानगरः मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा के कई जिलों में चक्रवात की आशंका जताई है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

मौसम विभाग ने प्रदेश के पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर जिले में चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में चक्रवाती तूफान से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

रंग बदल रहा मौसमः प्रदेश के कई जिलों चक्रवात की चेतावनी, क्लिक कर देखें वीडियो.

जिसके मद्देनजर यमुनानगर के रादौर उपमंडल में भी प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करवाकर भी लोगों को अलर्ट कर दिया है. साथ ही लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ेः- 40 डिग्री से तपा हरियाणा, नहीं पड़ना है बीमार तो रखें इन बातों का ख्याल

चक्रवात के दौरान इन बातों का रखें ध्यानः-

  • इस वक्त पर घर से बाहर निकलने से बचें.
  • घर से अगर बाहर निकलते हैं तो व्यवस्था के साथ निकलें.
  • जिनके घरों की हालत ठीक नहीं है, वो लोग अपना घर छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर रहें.
Last Updated : May 17, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details