यमुनानगर: प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर लगाम लगाने का दावा करने वाली सरकार में बैठे नेताओं के बच्चे ही अगर बदमाशी पर उतर आए तो आम जनता सरकार के वादों पर कैसे भरोसा करेगी.
दरअसल इन दिनों जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में पूर्व विधायक और जजपा जिला अध्यक्ष का बेटा एक व्यक्ति पर पिस्टल तानता नजर आ रहा है.
यमुनानगर: जेजेपी नेता के बेटे ने युवक पर तानी पिस्टल, वीडियो हुआ वायरल दरअसल यमुनानगर में अवैध खनन का धंधा जोरों पर है, वहीं अवैध खनन को लेकर यहां रोजाना कई हादसे तो होते ही रहते हैं साथ ही ऐसी कई अपराधिक वारदात भी सामने आती रहती हैं.
सोमवार रात को भी जब रॉयल्टी वाले अवैध खनन वालों पर लगाम लगा रहे थे तो इस दौरान जेजेपी जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह का बेटा भूपेंद्र मौके पर पहुंचा और उसकी रायल्टी वालों के साथ तनातनी हो गई. जिस पर उसने पिस्टल निकाली और एक युवक पर तान ली जबकि मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, वहां खड़े लोगों ने इसकी वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
वहीं पुलिस ने बहस बढ़की देख नेता अर्जुन सिंह के बेटे को समझाकर शांत किया और अपने साथ ले गई. इस मामले को लेकर जब जजपा जिला अध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना है कि पिस्टल ही तो तानी है और वो पिस्टल उसने अपनी सेफ्टी के लिए रखी है. उन्होंने कहा कि अगर रॉयलटी वालों को कोई एतराज था तो पहले उन्हें बताना चाहिए था लेकिन एक दम से सड़क आकर गाड़ी रुकवाने का क्या मतलब है?
इससे पहले अवैध खनन को लेकर जेजेपी जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह की भी एक वीडियो सामने आई थी और अब उनके बेटे की ये तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं बात करें तो पुलिस कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं, फिलहाल तो ये भी नहीं पता है कि उनका बेटा पुलिस हिरासत में है या नहीं.
ये भी पढ़िए:EXCLUSIVE: ईटीवी भारत पर बोली छात्रा की बहन,' आरोपियों का सरेआम हो एनकाउंटर'