यमुनानगर:जगाधरी वर्कशॉप कॉलोनी की 75 वर्षीय नानकी देवी 7 अक्टूबर से लापता है. अब बुजुर्ग महिला का वीडियो कोलकाता के किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. लेकिन महिला कहां से अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है. वहीं वीडियो के सामने आने से बुजुर्ग महिला के परिजनों ने राहत की सांस ली है.
लापता हुई बुजुर्ग महिला की बेटी गुरमीत कौर ने बताया कि बीती 7 अक्टूबर को उसकी माता अंबाला में बुढ़ापा पेंशन लेने पहुंची थी. जैसे ही वहां से वापस लौटने के लिए अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंची तो गलती से पैसेंजर ट्रेन समझकर वो धनबाद एक्सप्रेस में चढ़ गई और उसके बाद उसकी माता का कोई अता पता नहीं था.
ये भी पढे़ं-यमुनानगर: चोरी के 2 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद से पुलिस भी महिला को ढूंढने की कोशिश में लगी है. वहीं अब कोलकाता के एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. जिसके बाद से गुरमीत कौर को उम्मीद जगी है कि उनकी मांग को ढूंढ लिया जाएगा.
गुरमीत कौर का कहना है कि उन्होंने रेलवे पुलिस अधिकारियों से भी गुहार लगाई है कि अगर उसकी माता किसी स्टेशन पर हैं तो उन्हें घर तक पहुंचाने की मदद करें, ताकि मां अपने घरवालों को मिल सके. गुरमीत कौर ने जबसे अपनी मां का वीडियो देखा है कि तभी से उनका रो-रोकर बुरा हाल है. जिस भी महिला को बुजुर्ग महिला कहीं दिखाई दे तो वो इन नंबरों पर संपर्क करें- 7206358864, 9306241413