ट्रैक्टर चालक को यूरिया खाद की तस्करी के आरोप में पकड़ा यमुनानगर: जिले में कृषि कार्य में प्रयोग होने वाली यूरिया खाद की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रादौर का है, जहां रादौर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को यूरिया खाद के 130 कट्टों के साथ पकड़ा है. आरोपी ट्रैक्टर चालक यूपी का रहने वाला है. पुलिस ने खाद को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
यमुनानगर में यूरिया खाद की तस्करी के मामले की जानकारी देते हुए रादौर पुलिस थाना यमुनानगर के थाना प्रभारी कंवलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने त्रिवेणी चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे खाद से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को जांच के लिए रोका गया था. चालक से जब ट्रॉली में भरी हुई खाद के बारे में पूछताछ की गई तो वह इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
ट्रैक्टर ट्रॉली में भरे यूरिया खाद के 130 कट्टे जब्त पढ़ें :यमुनानगर में यूरिया खाद की कालाबाजारी! किसानों ने पकड़ी यूरिया के कट्टों से भरी ट्रॉली
इस पर ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया और इसकी सूचना कृषि एवं किसान कल्याण विभाग यमुनानगर के अधिकारियों को दी गई. ट्रॉली की तलाशी के दौरान उसमें 130 कट्टे यूरिया खाद के मिले हैं. इसका चालक के पास कोई परमिट व बिल इत्यादि नहीं था. इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कर्मसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें :चरखी दादरी में यूरिया खाद की किल्लत, किसानों पर जबरदस्ती कीटनाशक दवा थोप रहे डिस्ट्रीब्यूटर
आपको बता दें कि कृषि कार्य में प्रयोग होने वाली यूरिया खाद का कमर्शियल प्रयोग करना नियमों के विपरीत है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाती है. इसके बावजूद यमुनानगर में यूरिया खाद की तस्करी लगातार की जा रही है. पुलिस और सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा इससे पहले भी इस प्रकार की कार्रवाई जिले में की गई थी, बावजूद इसके खाद तस्करी बदस्तूर जारी है.