यमुनानगर: जिले के डारपुर गांव में रविदास मंदिर में रहने वाले बाबा की हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही दो लोगों ने पीट-पीटकर बाबा की हत्या की है. जिस बाबा की हत्या हुई है वो करीब 4 दिन पहले ही इस मंदिर में आया था और इससे पहले वह यमुनानगर किसी मंदिर में रहता था.
ग्रामीणों का कहना है कि देर रात गांव के दो युवक शराब के नशे में चूर होकर बाबा के पास मंदिर में पहुंचे और अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने बाबा के साथ झगड़ा किया और बाबा को मौत के घाट उतार दिया. सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें बाबा मृत अवस्था में मिले. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.