हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो ट्रकों की टक्कर में बुझ गए दो चिराग, सगे भाइयों ने तोड़ा दम - सड़क हादसा यमुनानगर

हरियाणा के यमुनानगर में इंडस्ट्रीज और खनन जोन होने के चलते रोजाना हजारों भारी वाहनों की आवाजाही होती है. वीरवार सुबह यहां भारी वाहनों की टक्कर से दिल दहला देने वाली घटना (Aurangabad two trucks collide) सामने आई है.

Aurangabad two trucks collide
Aurangabad two trucks collide

By

Published : Sep 16, 2021, 1:56 PM IST

यमुनानगर: औरंगाबाद के पास दो ट्रकों की टक्कर (Aurangabad two trucks collide) में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. दोनों भाई ट्रक में पानीपत से यमुनानगर आ रहे थे. औरंगाबाद के पास ट्रक ड्राइवर गाड़ी के टायर चैक करने के लिए नीचे उतरा. तभी सामने से आ रहा ट्रक असंतुलित होकर खड़े हुए ट्रक से जा टकराया. इस हादसे में दोनों सगे भाईयों की मौत हो गई. जिस ट्रक का संतुलन बिगड़ा था उसका ड्राइवर हादसे में बाल-बाल बच गया. ये दोनों ट्रक एक ही मालिक के बताए जा रहे हैं.

दरअसल एक ट्रक पानीपत से प्रतापनगर क्रेशर जोन में जा रहा था और दूसरा ट्रक क्रेशर जोन से सामग्री भर दिल्ली की तरफ जा रहा था. औरंगाबाद के पास ये हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क के दूसरी तरफ जाकर पेड़ से जा टकराया. पेड़ से टकराने के बाद ट्रक फिर से उसी साइड आ गया जहां वो खड़ा था. ट्रक मालिक ने बताया कि दोनों ही ट्रक उनके हैं. ट्रक मालिक ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि उनके ट्रकों का एक्सीडेंट हो गया हैं.

दो ट्रकों की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत

ये भी पढ़ें- जेल से अस्पताल जाकर शराब पार्टी कर रहा करोड़ों रुपये के गबन का आरोपी, पुलिसवाले भी छलका रहे जाम

जिन दो भाईयों की इस हादसे में जान गई है. उनमें से एक शख्स उनके ट्रक पर क्लीनर का काम करता था. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details