हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

एसबीआई का एटीएम चुराने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के जरिये दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

kyodak village SBI ATM stealing
एटीएम चुराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2021, 5:31 PM IST

यमुनानगर:एसबीआई का एटीएम चुराने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनका न्यायालय के जरिये प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया गया. पुलिस दोनों आरोपियों के कब्जे से एसबीआई एटीएम से चोरी किए गए 1.5 लाख रुपये और वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की जा चुकी है.

पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीती 12 जून को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्योड़क एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ लिया गया था. इस मामले में चौकी क्योड़क प्रभारी एएसआई रणदीप सिंह की अगुवाई में एएसआई रामफल, एचसी प्रदीप कुमार की टीम द्वारा आरोपी सदीक और रुकमदीन उर्फ रुकमा गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:सोहना: लुटेरों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

जिसके बाद करनाल और कुरुक्षेत्र जेल में बंद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय के जरिये प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे. बता दें कि वारदात में शामिल आरोपी जाबिर निवासी शाहपुर , इकराम, फरमान, गुलशेर निवासी पुबेर जिला यमुनानगर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details