हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े - यमुनानगर सड़क हादसा

यमुनानगर में आज सुबह देवधर बुडिया रोड पर एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई. जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. वहीं ट्रक को भी काफी नुकसान हुआ है.

tractor truck collided yamunanagar
यमुनानगर में ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीड़ंत, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े

By

Published : Nov 29, 2020, 4:44 PM IST

यमुनानगरःरविवार सुबह बुडिया-देवधर रोड पर खदरी गांव के पास एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दौरान ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते से ट्रैक्टर हटवाकर जाम खुलवाया है.

सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अभी धुंध और कोहरे का आना शुरू नहीं हुआ है. हालांकि उसके बावजूद यमुनानगर में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. रविवार सुबह देवधर बुडिया रोड पर एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई. जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. वहीं ट्रक को भी काफी नुकसान हुआ है.

सवारियों को आई मामूली चोटें

हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि हादसे में ट्रक और ट्रैक्टर सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर यमुनानगर की तरफ से आ रहा था और ट्रक देवधर की तरफ से यमुनानगर की तरफ जा रहा था. तभी तेज रफ्तार होने के चलते दोनों से वाहन अनियंत्रित हो गए और आपस में जा टकराए जिस वजह से ये हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःपानिपत: सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत

2 दिन में 10 हादसे

बता दें यमुनानगर पुलिस द्वारा जिले में लगातार लोगों को ओवर स्पीड ड्राइविंग ना करने को लेकर जागरुक किया जा रहा है. पुलिस द्वारा तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. उसके बावजूद बीते 2 दिन में यमुनानगर में करीब 10 सड़क हादसे हो चुके हैं. जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details