यमुनानगर: जिले में नकली शराब के मामले में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों की धरपकड़ की है. इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
बता दें कि पंजाब में नकली शराब के मामले ने काफी तूल पकड़ा था और ये भी सामने आया था कि नकली शराब के तार हरियाणा से भी जुड़े हैं. कुछ समय पहले ही एक नकली शराब से भरा ट्रक यमुनानगर के रादौर इलाके में पकड़ा गया था. इस मामले में जांच के दौरान जब कंपनी में बात की तो उन्होंने इस शराब को बिल्कुल नकली करार दिया.
नकली शराब के मामले में शराब कारोबारी समेत तीन गिरफ्तार, देखें वीडियो हालांकि इस ट्रक को लेकर अंबाला और कुरुक्षेत्र में भी इसके तार जुड़े होने की बात सामने आ रही थी. पुलिस ने इस मामले में उन लोगों को गिरफ्तार किया है इस अवैध शराब के मामले में संलिप्त थे. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इन्हें गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस ने इन लोगों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने पूरा मामला समझने के बाद 3 आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में जेजेपी-बीजेपी का संयुक्त कैंडिडेट लड़ेगा चुनाव- ओपी धनखड़
सवाल उठता है कि जिन लोगों ने नकली शराब का ट्रक पुलिस को पकड़वाया वो गुनाहगार कैसे हो गए. इस बात को लेकर पुलिस जांच की बात कर रही है लेकिन वहीं इस पूरे मामले में यह जांच भी रादौर पुलिस से हटाकर डीएसपी पुलिस बिलासपुर को सौंपी गई थी जिसके बाद एसआईटी ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया