यमुनानगर:पाकिस्तान स्थित हिंदुओं के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक कटासराज धाम यात्रा से लौटे जत्थे का आज रादौर में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर यात्रा के संयोजक शिवप्रताप बजाज ने कहा कि वो 1982 से इस यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं.
पाकिस्तान स्थित कटासराज धाम से लौटा श्रद्धालुओं का जत्था शुरू में इस यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हुआ करती थी, लेकिन अब हर साल कटासराज धाम के दर्शन हेतु यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल के चलते ये यात्रा 2 से 3 साल बंद रहती है तो उन्हें काफी आत्मिक दुःख पहुंचता है.
विपक्ष बेवजह इस मुद्दे को दे रहा तूल
नागरिकता संशोधन कानून का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला देशहित में है. उन्होंने कहा कि देश में शांति, अमन, चैन के लिए ये कानून जरूरी था.
वहीं विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. पिछले मोदी सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसलों के बाद विपक्ष कमजोर हो गया है. इसलिए वो इस प्रकार के मुद्दों को बेवजह तूल दे रहा है.
ये भी पढ़ें: 50 लाख रुपये की रंगदारी मामला: 26 दिसंबर को रहेगा हांसी बंद, व्यापारियों ने लिया फैसला