यमुनानगर: टापू कमालपुर में अंबेडकर भवन के निर्माण को लेकर रादौर विधायक श्याम सिंह राणा पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. जैसे ही विधायक जिला सचिवालय पहुंचे, महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और अंबेडकर भवन निर्माण की मांग करने लगीं.
यमुनानगरः महिलाओं ने किया विधायक का घेराव, जानिए क्यों ? - etv bharat
यमुनानगर के जिला सचिवालय में टापू कमालपुर की महिलाओं ने रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा का रास्ता रोक किया घेराव. अंबेडकर भवन बनाने को लेकर किया प्रदर्शन
दरअसल बात 2012 की है जिसमें टापू कमालपुर की पंचायत ने अंबेडकर भवन बनाने के लिए जमीन आवंटित की थी. वर्ष 2016 में विधायक श्याम सिंह राणा ने अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया और 11 लाख की राशि भी दी थी. इस भवन पर कार्य अभी चल ही रहा था कि कुछ लोगों ने कार्य को रुकवा कर जमीन पर स्टे ऑर्डर ले लिया. इसी भवन के निर्माण के लिए ये महिलाएं प्रदर्शन कर रहीं थी.
विधायक राणा ने सभी प्रदर्शनकारीयों को 15 तारीख तक इंतजार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है इसलिए हम कोई और रास्ता निकालेंगे. वहीं महिलाओं ने कहा कि हम 15 तारीख तक इंतजार करेंगे और काम नहीं हुआ तो हम दोबारा यहां प्रदर्शन करेंगे. विधायक श्याम सिंह राणा हमारे से वोट लेते हैं और हमारे लिए कुछ भी नहीं किया.