यमुनानगर:गृह मंत्री के दिशा निर्देशों के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस स्टेशन में एक बदलाव दिखाई दे रहा है. यमुनानगर के एसपी ने भी रादौर थाने में औचक निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर जमीनी स्तर पर थानों में क्या चल रहा है, उसकी हकीकत जानी.
एसपी का थाने में औचक निरीक्षण
हालांकि थाने में खामियां नहीं मिली. वही एसपी ने कहा कि औचक निरीक्षण किया गया था और थाने में सफाई व्यवस्था से लेकर वहां मौजूद लोगों से भी बातचीत की. एसपी कुलदीप यादव का कहना है कि हम प्रयासरत हैं कि कोई भी व्यक्ति पुलिस प्रशासन से निराश न हो.
पुलिस प्रशासन में बदलाव, देखें वीडियो दिए कई दिशा-निर्देश
एसपी कुलदीप यादव ने बताया कि मैंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और उनसे पूछा कि वो कितनी देर से यहां आए हुए हैं और क्या उनकी बात नहीं सुनी जा रही है या नहीं तो उन लोगों की प्रतिक्रिया बिल्कुल सही थी. एसपी के मुताबिक उन्हें साफ सफाई में जो भी खामियां मिली उनको दूर करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी जाने- ट्रैफिक को लेकर जिला पुलिस सख्त, लापरवाह वाहन चालकों के काटे गए चालान
एसपी ने अधिकारियों को नाइट पेट्रोलिंग के लिए निर्देश दिए. एसपी का कहना है कि सभी पुलिस थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. एसपी ने कहा कि सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक एसपी के कार्यालय में जनता दरबार लगाया जाता है और लोगों की समस्याएं सुनी जाती है.
पुलिस प्रशासन में किए कई बदलाव
जब भी पब्लिक जाती है उनकी सुनवाई तुरन्त की जाती है. एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का प्रयास रहेगा कि लोग निराश होकर ना लौटे अगर फिर भी कोई कमी रह जाती है तो लोग मुझसे सीधा आकर मिल सकते हैं या कॉल कर सकते हैं.