जगाधरी विधानसभाः 'सुनिए नेताजी' आपके हलके की जनता क्या बोल रही है ? - कंवरपाल गुर्जर
सुनिए नेताजी में आज जानिए जगाधरी विधानसभा का हाल. यहां से बीजेपी के कंवरपाल गुर्जर विधायक हैं जो विधानसभा स्पीकर भी हैं.
suniyenetaji
यमुनानगरः विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत हरियाणा की जनता की समस्याओं को उनके नुमाइंदों तक पहुंचाने के लिए सुनिए नेताजी कार्यक्रम चला रहा है. जिसके तहत हर विधानसभा की जनता से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा जनता से पूछा जा रहा है कि वो अपने विधायक को 10 में से कितने नंबर देंगे. आज ईटीवी भारत की टीम पहुंची है जगाधरी विधानसभा जहां से बीजेपी के कंवरपाल गपर्जर विधायक हैं. जो विधानसभा में स्पीकर भी हैं.