हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से हुई किसानों की फसल बर्बाद, विस स्पीकर ने दिया आश्वासन - किसानों की फसल बर्बाद

स्पीकर ने कहा कि इतना बड़ा नुकसान कभी नहीं देखा. किसानों का कहना है कि 2 रुपए किलो गेंहू हमें दे दो हमारे पास खाने को गेंहू नहीं बचा ऐसी स्तिथि पैदा हो गयी है.

ओलावृष्टि से हुई किसानों की फसल बर्बाद

By

Published : Apr 10, 2019, 5:28 AM IST

यमुनानगर: बेमौसमी बरसात और भारी ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने दर्जनभर गांवों का दौरा किया. विधानसभा स्पीकर ने खेतों में हालात का जायजा भी लिया.

इस दौरान विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मैंने इस्माइल पुर, शेखू पुरा, बेगमपुर, देवधर, भूड़, खिजराबाद, तिमहो,मुजाफ़त कलां, बक्करवाला, बनियो वाला, शहजाद वाला, कोट, ताहरपुर कला लेदी शेरपुर, मकार्क पुर, इन सभी गांवों का दौरा किया है. इस पूरी बेल्ट के सभी गांव प्रभावित हुए है नुकसान और भी गांवो में हुआ है. गांव वालों से बातचीत भी की है.

विस स्पीकर ने दिया किसानों को आश्वासन

स्पीकर ने कहा कि इतना बड़ा नुकसान कभी नहीं देखा. किसानों का कहना है कि 2 रुपए किलो गेंहू हमें दे दो हमारे पास खाने को गेंहू नहीं बचा ऐसी स्तिथि पैदा हो गयी है. भी जो गेंहू की फसल दिख रही है उस बाल में दाना नहीं है. सरसों की फसल भी खराब हुई है. तूफान से पेड़ों के पते झड़ गए. सौ परसेंट नुकसान हुआ है.

स्पीकर ने कहा कि सीएम मनोहर लाल जी का रात को खुद फोन आया और कहा कि ओलावृष्टि से जहां-जहां नुकसान हुआ पता करो. मैंने पता किया कि लभग सभी गांवों में नुकसान हुआ है. डीसी को आदेश कर दिए हैं. जल्द ही सरकार हर सम्भव मदद करेगी. इसके अलावा हर टाइम हम किसान के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details