यमुनानगर: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले 18 दिन के लॉकडाउन में यमुनानगर में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया था, लेकिन 18वें दिन यमुनानगर में भी इसकी शुरुआत हो गई और 2 पॉजिटिव केस ममीदी गांव से मिले हैं.
यमुनानगर जिला सचिवालय में लगाया गया सैनिटाइजर चैंबर - yamunanagar coronavirus
कोरोना महामारी के चलते यमुनानगर के जिला सचिवालय में एक सैनिटाइजर चैंबर लगाया गया है. जिला सचिवालय के प्रवेश द्वार पर ये सैनिटाइज चैंबर लगाया गया है.
ये वायरस और ज्यादा आगे ना फैले प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से सतर्क है. एसडीएम दर्शन सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है और इसका संक्रमण ज्यादा ना फैले इसी की सुरक्षा के मद्देनजर जिला सचिवालय के प्रवेश द्वार पर एक सैनिटाइज चैंबर लगाया गया है.
जब तक इस महामारी का प्रकोप है तब तक ये चैंबर यहां पर लगा रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना महामारी का संक्रमण चल रहा है इसके लिए जनता को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा. जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है और सभी घरों में रहें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.