यमुनानगर: जिले के भीलपुरा गांव के पास एक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है जहां नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से जा टकराई. बताया जा रहा है कि हाईवे पर तीव्र मोड़ होने की वजह से कार चालक संतुलन खो बैठा और कार पेड़ से टकरा गई.
कार चालक ने बताया कि वो देहरादून से यमुनानगर की तरफ जा रहा था और जैसे ही वो इस मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में उसने हैंडब्रेक लगा दिए, जिससे उसकी कार का संतुलन बिगड़ने से पेड़ से जा टकराई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सिर्फ एक ही व्यक्ति सवार था जो किसी काम से यमुनानगर जा रहा था. कार सवार युवक देहरादून का रहने वाला है और हादसे के दौरान कार चालक को मामूली चोट आई है.
ये भी पढ़ें:पानीपत से नेफ्ता प्लांट जाने वाली सड़क पर रेलिंग ना होने के कारण हो रहे हादसे
वहीं पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि इस मोड़ पर आए दिन हादसे हो रहें हैं जिसको देखते हुए जल्द ही यहां पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि रात के समय या फिर सर्दियों के समय वाहन चालकों को समस्या ना हो. हालांकि यहां एक साइन बोर्ड लगा हुआ था लेकिन फिर भी हादसों में कमी नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए रोड सेफ्टी टीम ने इसे चिन्हित किया है और यहां साइन बोर्ड लगाने का फिसला लिया गया है.