यमुनानगर: हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार को यमुनानगर में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने हमीदा में पुलिस चौकी के सामने बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इन लोगों ने पुलिस-प्रशासन से बेटियों की सुरक्षा की मांग की है.
यमुनानगर: लड़कियों की सुरक्षा के लिए थाने के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ - latest news
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने हमीदा में बीच सड़क बैठ कर जय श्री राम और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इन लोगों ने पुलिस-प्रशासन से बेटियों की सुरक्षा की मांग की है.
बीच सड़क पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने PM नरेंद्र मोदी को नोटिस जारी किया, 21 अगस्त को मांगा जवाब
दरअसल हमीदा में चल रहा तनाव शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि हाल में यमुनानगर के हमीदा में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के ने शादी कर ली थी. जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. जहां लड़की ने लड़के के पक्ष में बयान दिया. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि लड़की बालिग है. अपनी मर्जी से जहां जाना चाहे जा सकती है. पुलिस उसे वहां छोड़कर आए.
Last Updated : Jul 20, 2019, 3:11 PM IST