हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौटाला परिवार की फूट पर रतन लाल कटारिया का बयान, बोले- एक होने का अब कोई फायदा नहीं - ratan lal kataria

यमुनानगर पहुंचे रतन लाल कटारिया ने चौटाला पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि परिवार का एकजुट होना अच्छी बात है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. अब इनका समय जा चुका है.

रतन लाल कटारिया

By

Published : Sep 2, 2019, 9:21 PM IST

यमुनानगर:सोमवार को छछरौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 4 करोड़ 20 लाख की लागत से बना ये स्वास्थ्य केंद्र जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करवाएगा.

चौटाला परिवार पर कटारिया का निशाना, देखें वीडियो

इस दौरान रतन लाल कटारिया ने चौटाला परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवार का एकजुट होना अच्छी बात है, लेकिन जहां तक चुनावी रणनीति की बात है तो उनका काम हो चुका है. अभी 2024 से 2029 तक कम से कम उनको अपना परिवार जोड़ने में लगाना चाहिए. किसी दूसरे काम मे ध्यान नहीं देना चाहिए.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने महागठबंधन पर बोलते हुए कहा कि इसका कोई भी असर भारतीय जनता पार्टी पर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि हमें लगता था कि मेवात एक मुस्लिम बहुल इलाका है तो वहां भाजपा की पकड़ कमजोर है, लेकिन सारे मुस्लिम विधायक अब पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं, तो इस बार वहां से भी हम ही जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details