हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रामपाल को अंबाला से मिला टिकट, कहा- इनेलो गरीबों को बढ़ाती है आगे

इनेलो ने लोकसभा चुनाव केलिए 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने अंबाला से रामपाल को टिकट दिया है.

अंबाला से रामपाल को टिकट

By

Published : Apr 17, 2019, 5:58 PM IST

यमुनानगर: इनेलो नेता अभय चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में यमुनानगर से वार्ड-12 के पूर्व पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल को अम्बाला लोकसभा से टिकट मिला है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'गरीबों को आगे बढ़ाती है इनेलो'
रामपाल का कहना है कि इनेलो एक ऐसी पार्टी है, जो गरीब आदमी को पार्टी में जगह देकर उसे आगे बढ़ाते हैं. पैनल में नाम आने से समाज मे बहुत ही खुशी है. वहीं रामपाल ने कहा कि अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार यमुनानगर से शुरू करेंगे.

रामपाल का राजनीतिक सफर

  • 1987-87 में रामपाल राजनीति में आए
  • 1994 में MC का पहला चुनाव जीता
  • साल 2000 में पत्नी पार्षद रही
  • 2005 से रामपाल लगातार पार्षद बने रहे
  • साल 2013 में रामपाल निगम के डिप्टी मेयर पद पर रहे
  • साल 2016 में इनेलो ने SC सेल के जिला प्रधान का कार्यभार सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details