रादौर:अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर यमुनानगर पुलिस ने एक अभियान की शुरुआत की. आज से 15 दिन तक जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए एक बड़े स्तर पर जगरूकता अभियान चलाया जाएगा. आज ट्रैफिक थाने में एसएचओ ट्रैफिक ने अपने सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को नशा नहीं करने और परिवार और समाज को इसके प्रति जगरूक करने की शपथ दिलवाई.
इसी प्रकार शहर के सभी मुख्य चौंको पर बड़े बड़े होर्डिंग लगाए जाएंगे. लोगो की बीच जाकर उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही पम्पलेट ,स्टीकर लोगो के वाहनों पर लगाये जा रहे है. इसी प्रकार नगर निगम के वाहनों द्वारा ऑडियो सन्देश के माध्यम से सभी को जागरूक किया जाएगा.
इस अभियान की जानकारी देते हुए एसएचओ ट्रैफिक राकेश राणा ने बताया कि समाज को नशा नहीं करने के प्रति जागरूक करेंगे. सभी गाड़ियों पर बैनर लगवा रहे हैं. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर बैनर होर्डिंग लगाए जाएंगे, जिसमें नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे गए हैं.