हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आंदोलन की आड़ में चुनाव लड़ना चाहती है किसान यूनियन: कंवरपाल गुर्जर - कंवरपाल गुर्जर खबर

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आंदोलन की आड़ में किसान यूनियन के नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन जब वो चुनावी मैदान में उतरेंगे तो पता चलेगा की उनके प्रति जनता के मन में कितनी नाराजगी है.

public are upset from kisan union says Kanwarpal Gurjar
किसान यूनियन के प्रति जनता के मन में है नाराजगी: कंवरपाल गुर्जर

By

Published : Apr 13, 2021, 4:53 PM IST

यमुनानगर:किसानों के आंदोलन को लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के साथ खास बातचीत की. जिसमें कंवरपाल गुर्जर ने आंदोलन को लेकर विपक्ष को आड़े हाथ लिया और किसान संगठनों पर भी निशाना साधा.

सबसे पहले कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अभी तक हमारी सरकार ने जितने भी कानून पास किए उनके खिलाफ विरोध हुआ है. चाहे वो नागरिकता कानून हो या फिर जीएसटी हो या तीन तलाक हो. उन्होंने सीएए का उदाहरण देते हुए कहा कि जब ये कानून बनाया गया तो मुस्लिम समुदाय के लोगों में विपक्ष ने भ्रम फैलाया लेकिन अभी तक किसी मुस्लिम की नागरिकता खत्म नहीं हुई.

किसान यूनियन के प्रति जनता के मन में है नाराजगी: कंवरपाल गुर्जर

ये भी पढ़ें:किसानों के खाते में सीधे पेमेंट करना सरकार का षड्यंत्र: गुरनाम चढूनी

कंवरपाल गुर्जर ने कृषि कानून को लेकर कहा कि वो कहीं भी किसी भी वक्त विरोधियों से तीन कृषि कानूनों के बारे में डिबेट करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने षड्यंत्र रचने के लिए किसानों को आगे खड़ा कर दिया है और ये आंदोलन पूरी तरह से किसानों के विरोध में है. गुर्जर ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में ये लोग अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:अगर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने हरियाणा में बंद नहीं रखे स्कूल तो होगी ये कार्रवाई

उन्होंने किसान नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस आंदोलन की आड़ में किसान यूनियन चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, लेकिन जब चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें औंधे मुंह गिरना पड़ेगा क्योंकि उन्हें तभी पता चलेगा कि जनता के मन में उनके प्रति कितनी नाराजगी है.

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि एक बार पहले भी राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी चुनाव लड़ कर देख चुकें हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और अब भी वो सोच रहे हैं कि वो चुनावी मैदान में उतरेंगे और जीत जाएंगे लेकिन ये कोई आसान बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details