हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

5 मई को काले झंडे दिखाकर अमित शाह का विरोध करेंगे किसान - gurnam singh chaduni

हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय किसान यूनियन ने यमुनानगर में अमित शाह को काले झंडे दिखाने और प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

अमित शाह के विरोध के लिए मीटिंग करते किसान

By

Published : May 3, 2019, 8:14 AM IST

Updated : May 3, 2019, 10:21 AM IST

यमुनानगर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 5 मई को यमुनानगर के दौरे पर आने वाले हैं. अमित शाह पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए आएंगे. वहीं भारतीय किसान यूनियन ने पंचकूला में एक बैठक करके बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का विरोध करने का फैसला किया है.

अमित शाह के विरोध का ऐलान, क्लिक कर देखें वीडियो.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं की और ना ही दादूपुर नलवी नहर सहित किसानों के हितों के तमाम मुद्दों को सुलझाने के लिए कोई काम किया है. जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन अमित शाह के दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताएगा.

Last Updated : May 3, 2019, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details